ठंड से कांपी दिल्ली,ठिठुरा उत्तर भारत-मौसम का सबसे ठंडा दिन

By Shobhna Jain | Posted on 13th Dec 2015 | देश
altimg
नयी दिल्ली, (जेसुनील/वीएनआई) राजधानी दिल्ली में आज इस साल का सबसे अधिक ठंड दर्ज किया गया. दिल्ली में आज तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम का सबसे कम तापमान रहा. राजधानी में सुबह से धुंध और बादल छाए रहेहांकि दोपहर की धूप ने कुछ राहत दी लेकिन शाम होते होते कड़क्ड़ाते ठंड और उत्तर भारत मे कंपकंपी मचा दी पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग का स्की रिजॉर्ट शनिवार को राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र में से एक रहा. यहां का तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जबकि श्रीनगर में 0.6 डिग्री, पहलगाम में शून्य से 6.5 डिग्री नीचे और लद्दाख क्षेत्र के लेह कस्बे में शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पाया गया. झारखंड की राजधानी रांची में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. आज सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई हालांकि बाद में आसमान साफ होने से धूप खिल गयी. बिहार की राजधानी पटना में भी आज कोहरा देखने को मिला. इधर राजस्थान मे भी थंड का प्रकोप हैचुरू सहित कुछ निकटवर्ती जगहो पर तापमान शून्य को छू रहा है पिछले तीन दिनों से जम्मू एवं कश्मीर में सक्रिय 'पश्चिमी विक्षोभ' कमजोर हो गया है और अब शनिवार से मौसम में सुधार हुआ. भूमध्यसागर में अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय तूफान को 'पश्चिमी विक्षोभ' नाम दिया गया है, जिसके कारण भारत, नेपाल और बांग्लादेश में बारिश होती है. उधर, हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 35.4 मिलीमीटर की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मनाली में 39 मिलीमीटर बारिश के साथ छह सेंटीमीटर तक की बर्फबारी हुई. शिमला के पास के क्षेत्रों कुफरी और नरकंडा में शुक्रवार को बर्फबारी देखी गई, लेकिन यह कुछ घंटों बाद गायब हो गई. पंजाब में अमृतसर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. औद्योगिक शहर लुधियाना में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रहा. वहीं, हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा.वीएनआई Click here to Reply or Forward 10.82 GB (72%) of 15 GB used Manage Terms - Privacy Last account activity: 17 minutes ago Details

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 6th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india