नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) वैश्विक अहमारी कोरोना वायरस के कारण देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मुहैया कराने के लिए 125 दिनों तक चलने वाले अभियान की आज उत्तरप्रदेश में शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज सुबह 11 बजे गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके तहत उत्तर प्रदेश के बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की शुरुआत की जाएगी। वहीँ इस दौरान प्रधानमंत्री यूपी के छह जिलों के ग्रामीणों से भी बात करेंगे। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के ग्रामीण प्रधानमंत्री के साथ जुड़ेंगे, ये सभी लोग कॉमन सर्विस सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे।
गौरतलब है कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश के जिन प्रवासी मजदूरों और कामगारों की नौकरी चली गई है, उनके लिए प्रधानमंत्री आज आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीँ यह अभियान गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना का ही हिस्सा है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जून को देश के 6 राज्यों के 116 जिलों के लिए लॉन्च किया था।
No comments found. Be a first comment here!