नई दिल्ली,२९ मई (वी एन आई)राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए आज तीन कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से दिल्ली मे पूछताछ ्चल रही है. तीनों नेता पूछताछ में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए हैं. एनआईए के हेड क्वार्टर में इन नेताओं से पूछताछ की जा रही है. तीनों नेताओं पर आतंकवाद के लिए फंडिंग और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं.
एनआईए ने अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ 'बिट्टा कराटे', जावेद अहमद बाबा उर्फ 'गाजी' और नईम खान को दिल्ली तलब किया है. इन तीनों नेताओं से प्रॉपर्टी दस्तावेजों के साथ-साथ बैंक अकाउंट और विदेशी दौरों की जानकारी सौंपने को कहा गया है.
एनआईएीक निजी टेलीविजन चेनल के स्टिंग के आधार पर सैय्यद अली शाह गिलानी, बिट्टा कराटे, नईम खान, जावेद अहमद बाबा सहित हाफिज सईद पर पीई दर्ज कर जांच कर रही है.सूत्रो के अनुसार इस मामले में एनआईए पहले ही कश्मीर में अलगाववादी नेताओं से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन कई सवालों के जवाब न मिलने की वजह से उन्हे दिल्ली बुलाकर पूछताछ करने का फैसला लिया.
्सूत्रो के अनुसार इन अलगाववादी नेताओं से कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान की फंडिंग पर पूछताछ करेगी.सूत्रो के अनुसार जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि 2008 से 2016 के बीच भारत में ट्रेडिंग कंपनी के जरिये पुंछ और उरी के के रास्ते व्यापार के नाम पर 1550 करोड़ रुपये आये.
सूत्रों के मुताबिक व्यापारियों से एनआईए की पूछताछ में खुलासा हुआ है था कि पाकिस्तान के साथ ट्रेडिंग करने वाली कंपनियों ने 20-20 फर्जी कंपनी बनाकर कश्मीर में आतंक के नाम पर फंडिंग की. जिसमें अलगाववादी नेताओं के पास भी पैसा गया.
सूत्रो के अनुसार एन आई ए की जिन व्यापारियों से पूछताछ अब तक हुई है उनसे खुलासा हुआ है कि, ये व्यापारी पाकिस्तानी व्यापारियों से दुबई और पेरिस में मुलाकात करते थे. इस दौरान वो घाटी में हुर्रियत नेताओं और आतंकी कैडर के पास पैसा भेजने की योजना बनाते थे.