नई दिल्ली, 04 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर से चुने गए 45 शिक्षकों से आज मुलाकात करेंगे। मोदी इस दौरान स्कूली शिक्षा में बदलाव पर इन सभी अध्यापकों से चर्चा करेंगे।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इस साल शिक्षक दिवस के मौके पर 45 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के चयन के लिए दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, इन पुरस्कारों के लिए सभी नियमित शिक्षक योग्य हैं और आवेदन प्रकिया से न्यूनतम सेवा की शर्त को हटा लिया गया है। देशभर से राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए कुल 6,692 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 45 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार बुधवार को सभी चुने गए शिक्षकों को दिए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!