नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी आज देश में दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जामनगर के इंस्टिट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद और जयपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद का उद्घाटन करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह ट्वीट कर जानकारी दी, आयुर्वेद दिवस पर बधाई। इस विशेष दिन पर, राजस्थान और गुजरात में स्थित दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। आप लोग इसे देखिए।
गौरतलब है कि आयुर्वेद दिवस हर साल धनवंतरी जयंती के दिन मनाया जाता है। इस साल आज 13 नवंबर के दिन धनवंतरी जयंती है। साल 2016 से धनवंतरी जयंती को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।