नई दिल्ली, 07 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले फेज के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे। वहीं इस मौके पर वर्चुअली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जबकि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के अलावा इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में होगा।
गौरतलब है आगरा मेट्रो रेल परियोजना का पहला फेस दिसंबर 2022 तक पूरा होने का राज्य सरकार ने निर्देश दिया है। वहीं ये प्रोजेक्ट दो कॉरिडोर वाला होगा। जिसके जरिए सैलानियों को काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए आगरा फोर्ट, सिकंदरा को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को जोड़ा जाएगा।