नई दिल्ली, 3 मई (वीएनआई) पहलगाम हमले के बाद जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और उमर अब्दुल्ला के बीच पहलगाम आतंकी हमले, जम्मू-कश्मीर की स्थिति और सुरक्षा समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में ये बैठक पूरे आधे घंटे तक चली। गौरतलब है 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलागाम में जंगल के रास्ते घुसे आतंकियों ने बेगुनाह 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिसमें अधिकांश पर्यटक थे। घाटी में हुई इस आतंकी घटना के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां और सरकार हाई अलर्ट पर है।
No comments found. Be a first comment here!