मेक्सिको सिटी, 12 सितम्बर (वीएनआई)| दक्षिणी मेक्सिको में बीते सप्ताह आए भूकंप से सोमवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।
समाचार एजेंसी ने ओक्साका के गवर्नर एलेक्जेंड्रो मूरट के हवाले से बताया कि ओक्साका में 76 लोगों की मौत हुई है। ओक्साका भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है। मूरट ने कहा कि ओक्साका की 41 नगरपालिकाओं के लगभग 800,000 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। नागरिक रक्षा प्रमुख लुइस फेलिप ने बताया कि ओक्साका के पड़ोसी क्षेत्र चियापस में 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि टैबास्को में चार लोगों की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!