पेरिस, 2 जून (आईएएनएस)। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंचने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।
जोकोविक को तीसरे दौर में अर्जेटीना के डिएगो श्चवार्टमैन ने अच्छी टक्कर दी और पूरे पांच सेटों तक मैच को ले गए।
जोकोविक ने काफी मशक्कत के बाद डिएगो को 5-7, 6-3, 3-6, 6-1, 6-1 से मात देते हुए चौथे दौर में जगह बनाई। मौजूदा विजेता को इस मुकाबले को जीतने में तीन घंटे 18 मिनट का समय लगा।
जोकोविक ने इस मैच में सात ऐस लगाए। डिएगो ने चार ऐस मारे। जोकोविक ने इस मैराथन मुकाबले में 43 विनर्स लगाए जबकि डिएगो ने 26 विनर्स मारे।
--आईएएनएस