नई दिल्ली, 01 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में छाए कोरोना वायरस के संकट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कोरोना वायरस के मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ा जाए और इससे निपटा जाए, इस पर बात होगी। वहीं आज कैबिनेट सचिव ने राज्यों के सभी मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है। साथ ही केंद्र ने सभी राज्यों को कहा है कि वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले एक सप्ताह के भीतर लागू करें। इसमें लाभार्थियों को बैंक अकाउंट में नकद राशि दी जा सकेगी।
गौरतलब है इससे पहले लगातार इस बात की मांग उठ रही थी कि कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री को सभी मुख्यमंत्रियों और दूसरे दलों के नेताओं से बातचीत करनी चाहिए। वहीं निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों के देश के अलग हिस्सों में जाने से अब कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।
No comments found. Be a first comment here!