मनीला, 13 नवंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि भारत और अमेरिका 'एशिया के भविष्य के लिए' एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक द्विपक्षीय बैठक से पहले मीडिया से कहा, भारत और अमेरिका के बीच के संबंध विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारे संबंध द्विपक्षीय संबंधों से आगे बढ़ रहे हैं और हम एशिया और मानवता के हितों के लिए काम कर रहे हैं। यह मोदी व ट्रंप की दूसरी मुलाकात है। इससे पहले मोदी जून में अमेरिका का दौरा कर चुके हैं।
वहीं, इन दोनों नेताओं ने रविवार को दक्षिण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन से पहले फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते द्वारा आयोजित एक रात्रि भोज पर मुलाकात की थी। मोदी फिलीपींस की तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार को यहां पहुंचे, जिस दौरान वह मंगलवार को 15वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
No comments found. Be a first comment here!