नई दिल्ली, 15 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारतीय अप्रवासियों द्वारा आयोजिते हाउडी मोदी कार्यक्रम में 22 सितंबर को शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजकों का दावा है कि भारतीय अप्रवासी लोगों द्वारा आयोजित यह अबतक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। गौरतलब है मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के बाद कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमे से सबसे अहम जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाया जाना है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह संबोधन काफी खास है।
No comments found. Be a first comment here!