नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने सार्क COVID19 इमरजेंसी फंड में उनके योगदान के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के नेताओं को धन्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर सार्क देशों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में COVID-19 इमरजेंसी फंड का प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ये फंड सभी के स्वैच्छिक योगदान पर आधारित हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत इस फंड के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के शुरुआती ऑफर के साथ शुरुआत कर सकता है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ये भी कहा था कि हम इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीमों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग कैप्सूल भी बना सकते हैं।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव के बाद बांग्लादेश ने 1.5 मिलियन डॉलर का योगदान देने का ऐलान किया था। जबकि श्रीलंका ने इमरजेंसी फंड में 5 मिलियन डॉलर और अफगानिस्तान ने 1 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है।
No comments found. Be a first comment here!