नई दिल्ली, 22 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आतंक से पृथ्वी के कई देश भयभीत हो रहे है, लेकिन इन सबके बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के मौके पर धरती मां का आभार जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि आइए हम सभी मिलकर अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं जिसने हमारी देखभाल की और अपार दया बनाए रखी। हम सभी मिलकर प्रण लेते हैं कि हम इसे एक स्वच्छ, स्वस्थ्य व और समृद्ध ग्रह की की दिशा में काम करेंगे। उन तमाम लोगों के लिए आभार व्यक्त करते हैं जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं। आइए हम उनकी जय-जयकार करते हैं।
गौरतलब है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। वहीँ मंत्रालय के अनुसार भारत में अबतक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है। जिसमें 15474 सक्रिय मामले हैं, 3870 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 640 लोगो की मौत हो चुकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!