नई दिल्ली, 10 सितम्बर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जी सम्मेलन की चर्चा को एक बेहतर प्लैनेट के लिए सार्थक बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कल की चर्चा का वीडियो भी अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि हमारी टीम के हार्डवर्क और आप सभी के सहयोग से नई दिल्ली जी 20 लीडर समिट डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि इस लीडर डिक्लेरेशन को भी अडाप्ट किया जाए। मैं इसे अडाप्ट करने की घोषणा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच इकोनॉमिक इंट्रीगेशन का प्रभावी माध्यम होगा। नई दिल्ली घोषणापत्र में कहा गया कि हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने का अवसर है। ऐसे हालत नहीं बनने चाहिए कि किसी भी देश को करीबी से लड़ने और प्लैनेट के लिए लड़ने के बीच चुनना पड़े।
गौरतलब है दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मलेन के पहले दिन यानी कल सम्मेलन को दो सेशन में बांटा गया था।
No comments found. Be a first comment here!