नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज मेगा जॉब फेयर में 75 हजार पदों के नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कोरोनो महामारी के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी महामारी सदियों बाद आती है। लेकिन इसका प्रभाव महज 100 दिनों में समाप्त नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री मोदी ने मेगा जॉब फेयर में इलेक्ट्रॉनिक रूप से 75,000 नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेजे। जिसमें देश भर से चयनित नई भर्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों से संबद्ध पद शामिल हैं। इनमें वे ग्रुप ए और बी (राजपत्रित), ग्रुप बी (अराजपत्रित) और ग्रुप सी में विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल है। सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल के जवान, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनोग्राफर, पीए, आयकर निरीक्षक और एमटीएस शामिल हैं। ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!