श्रीनगर, 25 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केन्द्र शासित प्रदेश और उससे बाहर जेलों में बंद 28 लोगों पर से जन सुरक्षा कानून हटा दिया है।
प्रशासन के अनुसार, जिन लोगों के ऊपर से पीएसए हटाया गया है उनमें एक प्रमुख व्यक्ति कश्मीर व्यापार और विनिर्माण संघ और कश्मीर इकॉनोमिक अलायंस के मुखिया मोहम्मद यासीन खान का नाम भी शामिल है। गौरतलब है केन्द्र सरकार ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेकर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था, जिसके बाद मुख्यधारा के नेताओं समेत राज्य में सैकड़ों लोगों को पीएसए कानून के तहत हिरासत में ले लिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!