हैदराबाद, 08 नवंबर, (वीएनआई) एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिम मुक्त भारत बनाना चाहती है।
असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश की जा रही है। ओवैसी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीते बुधवार को कहा अमित शाह आकर तेलंगाना में बोले कि हैदराबाद को मजलिस से मुक्त करूंगा। कौन सा मुक्त करेंगे आप? कहां से मुक्त करेंगे आप? ... आप मजलिस मुक्त नहीं आप भारत से मुसलमानों को मुक्त करना चाहते हैं। भारत से मुसलमानों का अनाइअलेशन (सर्वनाश) करना चाहते हैं।' ओवैसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त नहीं बल्कि मुस्लिम मुक्त भारत बनाना चाहती है। इससे पहले भी ओवैसी बीजेपी के खिलाफ हमले करते रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!