नई दिल्ली, 26 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आज गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का अहमदाबाद पहुंचने पर लोगों ने उन का जोरदार स्वागत किया, हालांकि सूरत हादसों की वजह से ढोल नहीं बजाया गया।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम को सूरत हादसे के पीड़ितों को समर्पित कर दिया। मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उनका धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत में हुए हादसे में कई परिवारों के दीप बुझ गए। इस घटना पर जितना भी दुख जताया जाए, कम है। मोदी ने कहा कि वक्त की कमी के चलते कार्यक्रम नहीं टाल पाए। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद लेना भी जरूर है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों का आशीर्वाद मेरी शक्ति है।
मोदी ने आगे लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत पर कहा कि गुजरात में बीजेपी लगातार दूसरी बार सभी सीटें जीती है। 2019 का चुनाव न बीजेपी लड़ी, न मोदी लड़ा, न कोई और नेता। इस चुनाव को जनता लड़ी। उन्होंने कहा कि लोगों में जीत को पचाने की ताकत होनी चाहिए। पीएम ने कहा कि अगले 5 साल देश के लिए बेहद अहम हैं। पीएम ने कहा कि गुजरात के विकास से समाज में नया विश्वास पैदा हुआ था। 2019 चुनाव में सारे राजनीतिक पंडित फेल हो गए।
No comments found. Be a first comment here!