नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना के खिलाफ जारी जंग में 21 दिन लॉकडाउन के अंतिम दिन आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों के सहयोग की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है, हालांकि मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं, किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है लेकिन आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा हमारे संविधान में जिस We the People of India की शक्ति की बात कही गई है, वो यही तो है, लॉकडाउन के इस समय में देश के लोग जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं, जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं, वो बहुत प्रशंसनीय है। आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, आप उसे भली-भांति जानते हैं।
No comments found. Be a first comment here!