कोलकाता, 11 मई (वीएनआई)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राजद के प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
ममता ने ट्वीट किया, लालूजी को बेटे की शादी पर बधाई। आपको जमानत मिलने से भी खुश हूं। आपके परिवार को शुभकामनाएं।
तेजप्रताप की शादी राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्य के साथ हो रही है। तेजप्रताप और ऐश्वर्य की सगाई पिछले माह हुई थी और उनकी शादी शनिवार को है। राजद नेता को चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है। हाल ही में उन्हें दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 साल जेल की सजा सुनाई थी।
No comments found. Be a first comment here!