नई दिल्ली 26 अप्रैल (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात में देशवासियों को अक्षय तृतीया पर शुभकामनाएं भी दी हैं और कहा है कि इस साल की परिस्थितियों के मद्देनतर अक्षय तृतीय का खास महत्त्व है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज लॉकडाउन के दौरान दूसरी बार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि चाहे जितनी भी आपदाएं आ जाएं इससे जूझने की हमारी मानवीय भावनाएं अक्षय हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा है कि, ''क्षय' का अर्थ होता है विनाश। लेकिन जो कभी नष्ट नहीं हो, जो कभी समाप्त नहीं हो वो 'अक्षय' है। अपने घरों में हम इस पर्व को हर साल मनाते हैं, लेकिन इस साल हमारे लिए इसका विशेष महत्त्व है। आज के कठिन समय में यह एक ऐसा दिन है, जो हमें याद दिलाता है कि हमारी आत्मा, हमारी भावना अक्षय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ' माना जाता है कि यही वह दिन है जब पांडवों को अक्षय पात्र मिला था। हमारा अन्नदाता किसान इसी भावना से परिश्रम करते हैं। इन्हीं की वजह से हमारे पास अन्न के भंडार हैं। उन्होंने कहा यदि हम अक्षय बने रहना चाहते हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी धरती अक्षय हो।
No comments found. Be a first comment here!