प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देवदूत बनकर डॉक्‍टर्स ने लोगों की जान बचाई

By Shobhna Jain | Posted on 1st Jul 2021 | देश
altimg

नई दिल्‍ली, 1 जुलाई, (वीएनआई) नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के डॉक्टर्स कम्यूनिटी से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा देवदूत बनकर डॉक्‍टर्स ने लोगों की जान बचाई है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉक्‍टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहते हुए कहा कि कोरोना के दौरान हमारे डॉक्टरों ने जिस तरह से देश की सेवा की है, वह अपने आप में एक प्रेरणा है, मैं 130 करोड़ भारतीयों के सभी डॉक्टरों का आभार व्‍यक्‍त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कितने ही लोग ऐसे होंगे जिनका जीवन किसी संकट में पड़ा होगा, किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, या फिर कई बार हमें ऐसा लगने लगता है कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे? आज जब देश कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत करके, लाखों लोगों का जीवन बचाया है। उन्होंने डॉक्‍टर्स को 'देवदूत' बताया। 

गौरतलब है कि देश के महान डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि पर उनकी याद में हर साल एक जुलाई को देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india