नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा है कि वो चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगी कि पंचायत और नगर निगम के चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाए। उन्होंने बैलेट पेपर को वापस लाने की मांग की है और कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं। उन्होंने न केवल बैलेट पेपर को दोबारा से लाने की मांग की बल्कि चुनाव के लिए सरकारी फंड की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव की सरकारी फंडिंग जरूरी है, क्योंकि इसके लिए राजनीतिक दल चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!