नई दिल्ली, 2 अगस्त, (वीएनआई) नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के सांसदों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन के सांसदों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस बार रक्षाबंधन मुस्लिम बहनों के साथ मनाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के एनडीए सांसदों के साथ मुलाकात के दौरान कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के बीच तीन तलाक खत्म होने के बाद सुरक्षा की भावना बढ़ी है। गौरतलब है तीन तलाक को खत्म किए जाने के बाद सरकार मुस्लिमों के बीच अपनी पैठ को बढ़ाना चाहती है। भाजपा में पसमंदा मुसलमानों को करीब लाने के लिए भी इस मुहिम को देखा जा रहा है। हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तारिक मंसूर को वीसी के तौर पर नियुक्त किया गया था।
गौरतलब है अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से को लेकर प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के सभी सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं एनडीए के 38 सहयोगियों के साथ समन्वय को बेहतर करने के लिए यह कवायद की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!