नई दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में नए कृषि कानूनों को लेकर कहा है कि संसद ने काफी सोच-विचार के बाद कृषि सुधारों को कानूनी शक्ल दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम 2.0 के 18वें एपिसोड में किसानों के विरोध प्रदर्शनों के बीच कहा है कि बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं। वर्षों से किसानों की जो मांग थी, जिन मांगों को पूरा करने के लिए किसी ना किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे वायदा किया था, वो मांगें पूरी हुई हैं। काफी विचार-विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया। इन सुधारों से ना सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नए अधिकार भी मिले हैं। नए अवसर भी मिले हैं। इन अधिकारों ने बड़े ही कम समय में किसानों की परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कुल मिलाकर किसानों को यह समझाने की कोशिश की है कि उनकी जो इसको लेकर आशंकाएं हैं, उसका कोई कारण नहीं है, बल्कि सरकार ने उनके हितों को देखते हुए नए कृषि कानून लागू किए हैं।