भोपाल, 1 मई (वीएनआई)| मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में किए गए फेरबदल के चलते प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जनता अब भाजपा से मुक्ति चाहती है। उसकी आवाज है - भाजपा हटाओ और प्रदेश बचाओ।
कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पदभार ग्रहण करने से पहले आज निकाले जा रहे रोड शो के दौरान कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, राज्य का हर वर्ग परेशान है। नौजवान भटक रहा है, किसान और व्यापारी दुखी हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं, आज जो भीड़ जमा हुई है, वह जनता की आवाज उठा रही है।
कमलनाथ ने कहा, राज्य की जनता की आवाज है कि भाजपा हटाओ और प्रदेश बचाओ। राज्य में बदलाव की हवा चल रही है और बदलाव तय है। कमलनाथ आज वरिष्ठ नेताओं के साथ भोपाल पहुंचे हैं। वे यहां पदभार संभालने के बाद पार्टी जनों, विधायकों आदि की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और आगामी रणनीति तय करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!