नई दिल्ली, 26 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली के कई इलाकों में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा बाहरी लोगों ने फैलाई।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं। यह कुछ असामाजिक, राजनीतिक और बाहरी तत्वों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा इस दंगे में हर कोई मारा जा रहा है। राहुल सोलंकी की मौत हो गई वो हिन्दू था, जाकिर की मौत हो गई वो मुसलमान था। कुछ असामाजिक तत्व अपने निजी फायदे के लिए जनता को भड़का रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दंगे राजनीतिक तत्वों और बाहरी लोगों द्वारा किए गए थे।
केजरीवाल ने आगे कहा कि, अब नफरत की राजनीति बर्दाशत नहीं की जाएगी, दंगो की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब पूरी दिल्ली को एक साथ खड़े होकर कहना होगा कि अब ये भाई से भाई को लड़ाने वाली राजनीति बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सारे धर्म के लोगों को एक साथ खड़े होने का वक्त आ गया है। केजरीवाल ने आगे कहा, गृह मंत्री से निवेदन करता हूं कि अगर जरूरत पड़े तो हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात की जाए।गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में अब तक 23 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हैं।
No comments found. Be a first comment here!