नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। इस सिक्के पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर बनी हुई है। गौरतलब है 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्का जारी करने के बाद कहा, अगर हम उनके आदर्शों पर चलते हैं तो हम भी अटल बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सिक्का हमारे दिलों पर 50 साल से ज्यादा चला। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष में बैठकर आम लोगों के मुद्दे को उठाते रहे। गौरतलब है कि आज जारी किए गए स्मारक सिक्के पर अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा नाम देवनागरी और अंग्रेजी भाषा में लिखा है। इस सिक्के के निचले हिस्से में वाजपेयी का जन्म वर्ष 1924 और देहांत का वर्ष 2018 अंकित है।
No comments found. Be a first comment here!