नई दिल्ली, 01 नवंबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर दिल्ली पहुंची जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया।
एक जानकरी के अनुसार मर्केल आज राजघाट पर जाएंगी और वहां गांधी जी की समाधि पर माल्यार्पण करेंगी।वहीं प्रधानमंत्री मोदी और एंजेला मर्केल कई अहम द्वीपक्षीय मसलों पर बात करेंगे। वहीं तकरीबन 20 समझौतों पर भारत और जर्मनी हस्ताक्षर करेंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा, दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों को मजबूत करने के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दिल्ली पहुंची हैं। अपने भारत दौरे के दौरान एंजेला मर्केल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पांचवे आईजीसी की सह-अध्यक्षता करेंगी। दोनों नेताओं के बीच एक वर्ष के भीतर यह पांचवी मुलाकात है।
गौरतलब है कि एंजेला मर्केल बीते गुरुवार को पांचवे भारत-जर्मनी इंटर गर्वनमेंट कंसलटेशन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंची हैं। भारत में उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया था।
No comments found. Be a first comment here!