अहमदाबाद, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) महात्मा गांधी की 150वीं के मौके पर आज प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं। जहाँ प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि भी दी। वहीं आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है।
प्रधानमंत्री मोदी साबरमती आश्रम का घूम-घूमकर जायजा ले रहे हैं। इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि स्थल राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने विजय घाट जाकर भी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
No comments found. Be a first comment here!