नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए लिखा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।
वहीं स्वर्गीय राजीव गाँधी की पत्नी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनकी बेटी प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीर भूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस मौके पर खड़गे ने कहा कि राजीव गांधी देश के लिए महान सपूत थे। वह ऐसे नेता थे जिन्होंने लाखों देशवासियों के भीतर नई आशा जगाई थी। इसके आलावा राहुल गांधी ने भी पिता की जयंती पर उन्हें याद किया। वह राहुल गांधी लद्धाख में और उनकी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। वह 1984 से 1989 के बीच देश के प्रधानमंत्री रहे। मई 1991 में श्रीलंका के लिबरेशन लाइगर्स ऑफ तमिल इलम के अलगावादी संगठन ने तमिलनाडु के श्रीपेरुंबदूर में उनकी मानव बम से हत्या कर दी थी।
No comments found. Be a first comment here!