नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।'
गौरतलब है 20 अगस्त, 1944 को राजीव गांधी का जन्म हुआ था। उन्होंने अक्टूबर 1984 में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था। राजीव गांधी 2 दिसंबर, 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान साल 1991 में तमिल चरमपंथियों ने सुसाइड बॉम्बर से उनकी हत्या कर दी थी। वहीं कांग्रेस पार्टी आज के दिन को 'सद्भावना दिवस' के तौर पर मनाती है।