कोलकाता, 20 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच देश में उठ रहे तूफानी संकट चक्रवातीय तूफान 'अम्फान' से पश्चिम बंगाल-ओडिशा में हुई 4 लोगों की मौत हो गयी है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल की खाड़ी से शुरु हुआ ये भीषण चक्रवातीय तूफान 'अम्फान' अब साउथ ईस्ट कोलकाता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस चक्रवती तूफान के चलते अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। वहीँ ओडिशा के कई इलाक़ों से अब तूफ़ान गुज़र चुका है लेकिन भद्रक और बालासोर में तेज़ हवाएं जारी हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना, ईस्ट मिदनापुर समेत कई इलाक़ों में तूफ़ान ने लैंड फॉल यानी ज़मीनी इलाक़ों को प्रभावित करना शुरू कर दिया हैं।
No comments found. Be a first comment here!