नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने पहले जन औषधि दिवस और होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिवस नहीं है बल्कि उन लाखों लोगों से जुड़ने का एक प्रसंग है, जो इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। 7 मार्च को जनऔषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार चार सूत्रों पर काम कर रही है। पहला- प्रत्येक नागरिक को बीमारी से कैसे बचाएं, दूसरा अगर वह बीमार हो गया तो सस्ता और अच्छा उपचार कैसे मिले, तीसरा इलाज के लिए बेहतर और आधुनिक अस्पताल, पर्याप्त डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हो, चौथा सूत्र है मिशन मोड पर काम। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जन औषधि केंद्र के संचालकों से रूबरू हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जनऔषधि केंद्रों के कारण हुई है'। उन्होने कहा कि जन औषधि केंद्र का उद्देश्य सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कैंसर की दवा का उदाहरण देते हुए कहा कि वही दवा जन औषधि केंद्रों पर 850 रुपये में मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कोरोना वायरस को लेकर कहा कि कोरोना वायरस को लेकर में सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लोग बहुत परेशान हैं। ऐसे समय में अफवाहें भी तेजी से फैलती हैं।
No comments found. Be a first comment here!