नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
एनडीए की आज बुलाई गई बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया, एनडीए के पास 353 सांसदों का बहुमत है। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति कोविंद से मिल सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसे पहले भाजपा और एनडीए के दलों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपना समर्थन पत्र सौंपा। नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने एक दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद राष्ट्रपति ने नई सरकार के चुनाव तक उनको पद पर रहने को कहा था।
वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में समर्थन पत्र मिलने और सरकार बनाने का दावा करने के बाद उन्हें आर्टिकल 75 (1) के तहत प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। साथ ही राष्ट्रपति ने उसने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम बताने को कहा है और राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख और समय की भी जानकारी देने को कहा है।
No comments found. Be a first comment here!