नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज के दिल्ली के एम्स में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग का शिलान्यास किया। यह लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से बना है, इसकी क्षमता 200 बेड्स की होगी। एम्स पर बढ़ते दबाव को देखते हुए दिल्ली में इसके सभी कैंपसों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य सिर्फ अस्पताल, बीमारी, दवाई और आधुनिक सुविधाओं तक ही सीमित नहीं हैं। कम खर्च पर देश के हर व्यक्ति को इलाज मिले, लोगों को बीमार बनाने वाले कारणों को खत्म करने का प्रयास हो, इसी सोच के साथ नेशनल हेल्थ पॉलिसी का निर्माण किया गया। उन्होंने इसके साथ बने सफदरजंग अस्पताल के बारे में भी कहा कि 1300 करोड़ खर्च करके इस अस्पताल को आधुनिक बनाने का काम हुआ है। यहां एक इमरजेंसी ब्लॉक और एक सुपर स्पेशिलियटी ब्लॉक की सेवाओं को देश को समर्पित किया गया है
मोदी ने आगे कहा देश के लगभग हर जिले में डायलिसिस सेंटर बनाए जा रहे हैं। यहां गरीबों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। अब तक लगभग 2.5 लाख मरीज़ इसका लाभ उठा चुके हैं आज देश में ईमानदारी का भाव जगा है। देश के लोग राष्ट्र निर्माण में अपनी-अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभा रहें है।
No comments found. Be a first comment here!