नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच जारी तनातनी के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के जय श्रीराम नारे का जवाब देते हुए अपने ट्विटर अकॉउंट पर तस्वीर बदल जय हिंद-जय बांग्ला लिखा है।
गौरतलब है पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है तो दूसरी तरफ भाजपा ममता को जय श्री राम लिखा 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला लिया है। वहीं ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की तस्वीर को बदल जय हिंद, जय बांग्ला लिखा है। साथ ही उनकी प्रोफाइल फोटो पर कई स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर है। इसके साथ ही टीएमसी के आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर हैंडल की तस्वीर को भी बदल दिया गया है।
इससे पहले ममता बनर्जी ने फेसबुक पर पोस्ट भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि उन्हें जय श्री राम के नारे से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भाजपा धर्म और राजनीति को एक साथ मिलाकर लोगों के बीच नफरत फैला रही है और हिंसा को बढ़ावा दे रही है।
No comments found. Be a first comment here!