श्रीनगर, 27 नवंबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग होने पर जारी सियासी बवाल के बीच कहा कि केंद्र सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में था।
सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर सज्जाद लोन की सरकार बनती तो यह सूबे के लोगों के साथ बेईमानी होती और वह ईमानदार नहीं रह पाते। मलिक ने आगे केंद्र को सीधे निशाने पर लेते हुए आशंका भी जाहिर कर दी और कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि अब वह कब तक राज्यपाल बने रहेंगे। मलिक ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने पर पहली बार सफाई देते हुए सीधे तौर पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली की तरफ देखता तो लोन की सरकार बनानी पड़ती। मैं इतिहास में एक बेईमान आदमी के तौर पर जाना जाता। लिहाजा मैंने उस मामले को ही खत्म कर दिया। आज लोग मुझे गाली देते हैं, तो देते रहें। लेकिन मैंने सही काम किया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों सरकार बनाने के लिए नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट के बीच अचानक राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी थी। इसके बाद से ही राज्यपाल विपक्ष के निशाने पर थे।
No comments found. Be a first comment here!