नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) कोरोना महामारी के कारण देश में लागू हुए लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों की रोजी-रोटी छीन जाने के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने उनको बेरोजगारी से उभारने के लिए आज 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरूआत की।
प्रधनमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गलवान में शहीद हुए सैनिकों का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज जब मैं बिहार के लोगों से बात कर रहा हूं, तो मैं गौरव के साथ इस बात का जिक्र करना चाहूंगा कि बिहार रेजिमेंट के जवानों ने लद्दाख में पराक्रम दिखाया है। जिस वजह से हर बिहारी को इस पर गर्व है। जिन वीरों ने बलिदान दिया है उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
वहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैंने बिहार के अलग-अलग जिलों में वापस आए मजदूरों से बात की थी। सभी का कहना था कि वो राज्य से बाहर नहीं जाना चाहते हैं, बस मजबूरी उन्हें खींच ले जाती है।
No comments found. Be a first comment here!