नई दिल्ली, 25 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीआरडीओ के लॉन्ग रेंस सरफेस टू एयर मिसाइल और इसरो के पीएसएलवी के सफल परीक्षण पर बधाई दी है।
गौरतलब है डीआरडीओ ने गुरुवार को लॉन्ग रेंस सरफेस टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। वहीं इसरो ने बीते गुरुवार रात आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के शतीश धवन स्पेस सेंटर से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल सी-44 ने माइक्रोसैट-आर और क्लासमैट सैटेलाइट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। दोनों ही सैटेलाइट को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने डीआरडीओ को बधाई देते हुए कहा कि मैं वैज्ञानिकों को उनकी एक और बड़ी सफलता पीएसएलवी के सफल लॉन्च के लिए दिल से बधाई देता हूं। यह लॉन्च कलस्मच में हुनरमंद छात्रों द्वारा किया गया है। इस सफल परीक्षण के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बन गया है। वहीं इसरो ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा की गई। इस सैटेलाइट की खास बात यह है किक इसे महज 12 लाख रुपए में तैयार किया गया है, यह दुनिभार में इसरो का सबसे छोटा सैटेलाइट ही जोकि एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट है। इस सैटेलाइट को पूर्व राष्ट्रपि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!