नोएडा, 09 जुलाई, (वीएनआई)। प्रधानमंत्री मोदी ने आज दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ नोएडा में सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इस फैक्ट्री में आना उनके लिए सुखद अनुभव है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5000 करोड़ रुपये का यह निवेश कोरिया और भारत के संबंधों मजबूत करेगा। मोदी ने कहा कि जिस तरह से इस फैक्ट्री में फोन बनेंगे और विदेशों में जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरिया की टेक्नोलॉजी और भारत की मैनुफैक्चरिंग मिलकर दुनिया में अपना नाम बनाएंगे। सैमसंग कंपनी की ये नई यूनिट नोएडा के सेक्टर-81 में है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री कहा जा रहा है। मोदी ने आगे कहा कि मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मेक इन इंडिया के प्रति मेरा आग्रह कोरिया जैसे देशों के लिए मित्रता को बढ़ावा देना भी है। आज डिजिटल टेक्नोलॉजी सामान्य मानवी के जीवन में अहम भूमिका निभा रहा है। 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 81 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की ये फैक्ट्री 35 एकड़ में फैली है, जिसका आज उद्घाटन हुआ है। इस फैक्ट्री को बनाने में पिछले साल सैमसंग ने करीब 5 हजार करोड़ का निवेश किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो से दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ नोएडा पहुंचे। गौरतलब है दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून रविवार को दिल्ली पहुंचे है। यह उनका पहला भारत दौरा है। उनके साथ पत्नी किम जुंग-सुक, उनकी कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य, अधिकारी और 100 उद्योगपति भी आए हैं।
वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अयोध्या का एक भावनात्मक रिश्ता है। आज से दो हजार वर्ष पहले अयोध्या की राजकुमारी दक्षिण कोरिया के राजकुमार के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी इस यूनिट को देश के किसी अन्य राज्य में ले जाने की तैयारी कर चुका था लेकिन उन्होंने कंपनी की परेशानियां सुनी और हर संभव मदद की। योगी ने कहा कि इस प्लांट में करीब 35 हजार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।
No comments found. Be a first comment here!