मुंबई, 25 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच आज एनसीपी नेता नवाब मालिक ने बागी नेता अजित पवार का स्तीफा माँगा है।
एनसीपी नेता के प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा किया कि उनके पास 165 विधायकों का समर्थन है, जबकि, अजित पवार को छोड़कर 53 विधायक एनसीपी के साथ खड़े हैं, ऐसे में एनसीपी हर हाल में सरकार बनाएगी, अजीत पवार से गलती हुई है और इस बात पर उन्हें पछतावा भी होना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने बीजेपी के साथ जाकर अच्छा नहीं किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले जिन दो एनसीपी विधायकों के समर्थन का भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही थी, वहीँ यह दो एनसीपी नेता दौलत दरौडा और अनिल पाटिल आज सुबह ही दिल्ली से मुंबई पहुंचे हैं।
No comments found. Be a first comment here!