सहारनपुर, 05 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में महागठबंधन और कांग्रेस पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कांग्रेस बोटी-बोटी करने वालों को सम्मान देती है, हम बेटी-बेटी को मजबूत कर रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि वे बोटी-बोटी वाले को सम्मान देते हैं और हम बेटी की बात करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसला पत्र बताते हुए अफ्स्पा की समीक्षा पर सवाल किया कि क्या देश को जवानों का मनोबल कम करने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा 11 अप्रैल को आपका बीजेपी को दिया एक-एक वोट महिलाओं को सुरक्षा देगा, सेना के हाथ मजबूत करेगा और नौजवानों को रोजगार देगा। गौरतलब है कि इमरान मसूद का 2014 चुनाव से पहले भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार मोदी को बोटी-बोटी काटने की धमकी दी थी।
मोदी ने आगे मुजफ्फनगर दंगों की याद दिलाते हुए एसपी-बीएसपी पर हमला बोला, वहीं आरएलडी के अजित सिंह और जयंत चौधरी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा देश के किसी भी कोने में कोई बम धमाका किसी की जाति देखकर जान नहीं लेता। आपको अच्छी तरह पता है कि सहारनपुर में भी देश को बांटने वाला खेल कैसे खेला जा रहा है। महामिलावट वाले लोग पूरे पश्चिमी यूपी में एक बात फैला रहे हैं कि सहारनपुर एक नई प्रयोगशाला है, लेकिन जब केंद्र में महामिलावट की सरकार और यूपी में एसपी की सरकार थी, तब इन्होंने एक प्रयोग मुजफ्फरनगर में भी किया था। तब वहां क्या-क्या हुआ? किस तरह बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ, कितनी जानें गईं। मायावती ने अपने स्वार्थ के लिए वह सब भुला दिया, मगर क्या आप भुला पाएंगे?' आगे उन्होंने कहा आज चौधरी अजित सिंह भी अपने स्वार्थ के लिए आप पर हुए जुल्मों को भूल गए हैं। आपके चौकीदार को गली-गली गालियां देते घूम रहे हैं। छोटे चौधरी उनसे भी दो कदम आगे हैं।
No comments found. Be a first comment here!