नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर को काबू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार हो रही बैठकों के बीच आज ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री मोदी को इस बैठक में मंत्रियों और अधिकारियों ने बताया कि सरकार कोविड के प्रबंधन में प्रयुक्त होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर भी सक्रिय रूप से निगरानी रखे हुए है। इसके अलावा बैठक में वर्तमान में दवाओं के कच्चे माल के प्रोडक्शन और स्टॉक के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कोरोना मरीजों में पाए जा रहे ब्लैक फंगस पर भी चर्चा की।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज भी 3 लाख से अधिक नए मामले सामने आए। वहीं 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई। जबकि 4,205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है।