नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई परंपरा कायम करते हुए साल में दूसरी बार आज लाल किले पर तिरंगा फहराया।
गौरतलब है आजाद हिंद सरकार की 75वीं बर्षगांठ के मौके पर लाल किले में आज बेहद खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें आजाद हिंद फौज के कई वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार चंद्र बोस मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये वही लाल किला है जहां पर विक्ट्री परेड़ का सपना 75 साल पहले नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने देखा था। उन्होंने कहा मैं स्वतंत्रता सेनानियों के आगे नतमस्तक हूं। मोदी ने कहा उन माता पिता को नमन करता हूं जिन्होंने नेता जी जैसा सपूत देश को दिया। मोदी ने कहा नेताजी का एक ही उद्देश्य था, एक ही मिशन था भारत की आजादी।
No comments found. Be a first comment here!