नई दिल्ली, 24 जनवरी, (वीएनआई) स्विट्जरलैंड के दाओस में वार्षिक विश्व इकॉनोमिक फोरम की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हिस्सा नहीं लेंगे।
एक जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के करीब आने होने की वजह से तमाम मंत्रालयों में जो काम बाकी पड़ा है उसे सरकार जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है, इसलिए दाओस की बैठक में पीएम समेत तमाम मंत्री हिस्सा नहीं लेंगे। गौरतलब है कि 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद शुरुआती सेशन को संबोधित किया था।
इस बार फोरम की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बाददल, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और सचिव रमेश अभिषेक हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और आईएमएफ के चीफ अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पिछली बार वित्त मंत्री अरुण जेटली, पियूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, सुरेश प्रभु समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया था।
No comments found. Be a first comment here!