नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) आईसीजी में कुलभूषण जाधव मामले में भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्याय की जीत हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आईसीजे में आज के फैसले का स्वागत करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सत्य और न्याय की जीत हुई। उन्होंने तथ्यों के गहन अध्ययन के आधार पर फैसले के लिए आईसीजे को बधाई दी। मुझे यकीन है कि जाधव को न्याय मिलेगा। हमारी सरकार हमेशा हर भारतीय की सुरक्षा और कल्याण के लिए काम करेगी।
गौरतलब है इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण जाधव की फांसी मामले में फैसला सुनाया और फांसी पर रोक लगा दी। कुलभूषण जाधव मामले में सुनवाई के बाद 16 में से 15 जजों ने भारत के हक में फैसला दिया। वहीं इन जजों की बेंच में शामिल पाकिस्तान के जज ने सिर्फ इस फैसले के खिलाफ फैसला सुनाया।
No comments found. Be a first comment here!