नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाये जा रहे रंगों का पर्व होली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियों लेकर आए।
गौरतलब है कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री मोदी आज किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे, वहीँ भारत में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब हर जगह अलर्ट है। जबकि वृंदावन गुलाल से सराबोर है तो वहीं वाराणसी के घाट पर भी जमकर अबीर खेली जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!