नई दिल्ली, 19 जनवरी (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आज हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया, इस हादसे में 15 स्कूली छात्रों की जान चली गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, दुखद हादसे से दुखी हूं.. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं और बच्चों की असमय मौत पर शोक व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा, मैं एटा हादसे में घायल हुए बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
गौरतलब है छात्रों को ले जा रही स्कूल बस घने कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण 15 स्कूली छात्रों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए।